कल्याणपुर प्रखंड के रतवारा व रामभद्रपुर पंचायत में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ पहुंची।कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याणपुर भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद राम ने किया।जबकि रामभद्रपुर में मुखिया अनीता देवी और रतवारा में मुखिया अब्दुल रहमान शेख ने विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा पहुंचने पर उसका स्वागत किया।इस दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम के द्वारा बतया गया। इसके साथ कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।