कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के घोघाराहा में सोमवार को नदी से नदी जोड़ो परियोजना को लेकर ग्रामीणों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी,बीडीओ, सीओ की बैठक हुई।बैठक में ग्रामीणों का कहना था की बैगर सुरक्षा व्यवस्था किए बागमती नदी के घोघाराहा के समीप मुख्य बांध को नदी से नदी जोड़ो परियोजना के तहत काटा जा रहा था।जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर कार्य रोक दिया था।जिसके बाद बैठक में ग्रामीणों सहित खानपुर, वारिसनगर थाने के लोगो का कहना था की परियोजना के तहत पहले बाढ़ से सुरक्षा को लेकर कार्य कर मुख्य बांध काटा जाए।जिससे बाढ़ आने पर भी कोई परेशानी लोगो को नही हो।।वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी बूढ़ी गंडक नदी और बागमती नदी जोड़ो परियोजना के तहत कराए जाने वाले कार्य का विस्तार से जानकारी लोगो को दी।हालाकि ग्रामीण बिना सुरक्षा व्यवस्था किए बांध काटे जाने का विरोध जताते रहे।जिसके बाद बिना कोई निदान के बैठक खत्म हो गई।बैठक में जल संसाधन के विकास कुमार, सीओ कमलेश कुमार,बीडीओ देवेंद्र कुमार,मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू चौधरी,अंजनी चौधरी आदि मौजूद थे।