कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चकमेहसी,कल्याणपुर,रतवाड़ा उर्दू विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमनाहा,उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवरिया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालीपुर में सोमवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।जिसमें चकमेहसी में सीडीपीओ मीरा कुमारी,कल्याणपुर में बीईओ राजकुमार यादव, रतवारा में सहायक लेखापाल दिनेश कुमार, सोमनाहा में बीआरपी वीरेंद्र कुमार झा,जितवरिया में बीपीएम आनंद अभिनंदन व मालीपुर में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बच्चो को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजना की जानकारी दी।जिसमें मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन या छात्रवृति योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद थे।