विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में साल के पहले त्योहार के रूप में आज मकरसंक्रांति पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार त्यौहार के मद्देनजर विभिन्न बाजारों एवं चौक-चौराहों पर विशेष चहल-पहल देखी जा रही है। रविवार को देर शाम तक प्रखंड के विभिन्न बाजारों में लोग चूड़ा, दही, तिलवा-तिलकुट, गुरु आदि खरीदने के लिए डटे रहे। प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर एवं मऊ बाजार में सबसे अधिक भीड़ भार देखी गई। वहीं विद्यापतिधाम में भी लोग देर शाम तक खरीदारी करते नजर आए। विदित हो कि पूर्व में मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को ही मनाया जाता रहा है, परंतु गत वर्षों से अब यह त्यौहार 15 जनवरी को लोग मना रहे हैं। हालांकि प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में रविवार को ही मकर संक्रांति का त्यौहार पारंपरिक तरीके से मनाया गया, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मकर संक्रांति श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ आज मनाया जाएगा। जानकार बताते हैं कि इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है और इस दिन लोग नए अन्न से बने उत्पादों को ग्रहण कर प्रकृति और संस्कृति के अद्भुत संगम का परिचय देते है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।