कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में शनिवार को लिंग मुकाबले में वकार इलेवन ने बीएनसीसी क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराकर मैच जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वकार इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया।वकार इलेवन की ओर से सिकंदर ने 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएनसीसी क्रिकेट क्लब 15 वे ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वकार इलेवन की ओर से कैफ़ी को 14 रन देकर 4 विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।मौके पर आयोजक सह मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर, उदय कुमार, गौतम मेहता, मिंटू राय, मो एजाज आदि मौजूद थे।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें