विद्युत अनुमंडल कल्याणपुर से संबंध वारिसनगर व चकमेहसी के जेई का स्थानांतरण हुआ है।इसको लेकर विद्युत अनुमंडल परिसर में समारोह पूर्वक बिदाई दी गई।मामले में कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार का बताना है कि समस्तीपुर अनुमंडल के वारिसनगर के गौरव कुमार की जगह रवि कुमार ने योगदान किया है।वही चकमेहसी क्षेत्र के ममता कुमारी की जगह शशि कपूर ने योगदान किया है। मौके पर ममता कुमारी व गौरव कुमार के स्थानांतरण होने पर विद्युत अनुमंडल द्वारा उन्हें समारोह पूर्वक अंग वस्त्र प्रदान कर विदाई दी गई.।मौके पर सहायक अभियंता राजस्व अनुराधा कुमारी , जेई कुणाल कुमार के साथ-साथ कल्याणपुर अनुमंडल के सभी कर्मी व अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।