कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत से गुजरने वाली भारतमाला फॉर लेन एक्सप्रेसवे परियोजना से सड़क का निमार्ण कार्य का जायजा गुरुवार को डीएम योगेंद्र सिंह पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार डीएम योगेंद्र सिंह ने एनएचएआई के पदाधिकारी को मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा सड़क कि मिट्टी कारण काय को मानसून पूर्व मिट्टी करण करने के साथ सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही गई है। वहीं डीएम के निर्देशानुसार किसानों के द्वारा अतिक्रमण किए हुए भूमि को अभिलंब खाली करने की भी बात कही गई है।मौके पर उपस्थित एनएचएआई के पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा व स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।