कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित राइस मिल परिसर में रविवार को समस्तीपुर जिले के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यसमिति एवं सक्रिय जन वितरण विक्रेता की आपात बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह ने किया। बैठक में भारत के 5 लाख 38 हजार ,बिहार के 55 हजार विक्रेताओं की ऑल इंडिया फेउरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बसु , बिहार प्रदेश संगठन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के संयुक्त आवाहन पर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। जिससे केंद्र स्तर पर केंद्र सरकार से 50 हजार रुपए साथ ही प्रतिमा मानदेय साथ ही 3,सौ रूपय दुकान संचालक के लिए प्रति माह देने की मांग की गई है। इसी के लिए आंदोलन चल रही है हमारे संगठन को इस बात का भी खेद है कि देश के 81 हजार करोड़ उपभोक्ता व बिहार के 10 लाख उपभोक्ता माह जनवरी से खाद्यान से वंचित हैं ।लेकिन केन्द्र सरकार व बिहार सरकार को इसकी सुद नहीं है कि 10 लाख उपभोक्ता बिहार के खाद्यान पहुंचाने वाले विक्रेताओं को भुखमरी की स्थिति से सरकार पीड़ित कर रही है। बैठक में दरभंगा जिला के अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष विनोदानंद झा भी विशेष रूप से इस बैठक में संबोधित किया एवं विक्रेताओं को हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि इस आंदोलन को चट्टानी एकता के साथ सफल होने की सलाह दी ।बैठक को संबोधित करने में समस्तीपुर जिला के सभी अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लेते हुए सभी को इस हड़ताल को चट्टानी एकता के साथ सफल बनाने के लिए सभी जन वितरण विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया है। वही मौके पर विभिन्न पंचायत के जन वितरण विक्रेता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।