कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी व सोरमार पंचायत में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंची। जहां प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी लोगो को दिया । इस दौरान एलईडी लगी वाहन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रस्तुति दी गई।चकमेहसी में ग्रामीण बैंक ने दो किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया।वही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया ने लोगो को केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेने की सलाह देते हुए कहा की कोई परेशानी होने पर प्रखंड मुख्यालय आकार योजना का लाभ ले सकते है।मौके पर चकमेहसी मुखिया ब्रजेश कुमार राय, सोरमार मुखिया पूनम देवी,पंचायत समिति सदस्य कल्पना कुमारी,कुंदन झा,बीजेपी चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा,जीप सदस्य प्रतिनिधि रजनीश राय,अंकित त्रिवेदी,कृष्ण गोपाल शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पारसनाथ आदि मौजूद थे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।