कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार,चकमेहसी व बेलसंडी पंचायत में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश पूजन एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया!जिसकी अध्यक्षता सोरमार पंचायत में शक्ति केंद्र प्रमुख कुंदन कुमार, चकमेहसी में शक्ति उपप्रमुख महेश सहनी और बेलसंडी में शक्ति प्रमुख कैलाश पति साह ने किया!इस दौरान श्री राम नाम के जयकारा से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।वही घर घर अक्षत वितरण करने का संकल्प लिया। मौके पर भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज तिवारी,जिला लघु उद्योग संयोजक विकास पांडे,मंडल महामंत्री सुशील मालाकार,जिला सह संयोजक लघु उद्योग संगम कुमार,सुरेश सहनी,विनय रंजन कुमार,विनोद प्रधान,नित्यानंद त्रिवेदी,राजू कुमार,राम नरेश ठाकुर आदि मौजूद थे!