प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी रथ बुधवार को कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत भवन पहुंचा। जहाँ भारी संख्या में ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया। विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मौके पर विकसित भारत बनाने एवं गुलामी के हर निशानी से मुक्ति हेतु अपना-अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा मोदी सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को समझाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी ने वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया। पीएम जन-धन योजना के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक लोगो के वित्तीय समावेशन की सुविधा के लिए खाते खोले गए। पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा हेतु करीब 2300 करोड़ से अधिक क्लेम मोदी सरकार दे चुकी है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित किया। आज 153 लाख मैट्रिक टन से अधिक मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया है।वही किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार ने किसान के विकास से राष्ट्र का विकास मंत्र दिया और किसान का कल्याण सुनिश्चित किया।आज किसानो की आमदनी दोगुनी होने की ओर अग्रसर है। पिछले 10 वर्षों की मोदी सरकार में किसानों को उसके उत्पादन का एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने का काम किया गया। आज किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपया की राशि मोदी सरकार देकर उसे कर्ज से मुक्ति दिया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।