प्रखंड के गोराई पंचायत के वार्ड नंबर 01 अवस्थित जीवन पासवान के निवास स्थान पर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के गोराई पंचायत के वार्ड स्तरीय बैठक पंचायत सह संयोजक नेमो पासवान के अध्यक्षता, जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड संयोजक शमशेर अहमद के पर्यवेक्षण तथा जिला संयोजक राम कुमार के आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में वार्ड नंबर 01 के भूमिहीमो को जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा, बरसो बरस से बसे भूमिहीनों को पर्चा देने, राशनकार्ड से वंचित गरीबो को राशन कार्ड बनवाने आदि की मांग पर चर्चा हुई। बैठक के अंत में सर्व सम्मति से वार्ड स्तरीय 09 सदस्यीय संयोजन कमिटी गठित की गई। जिसके वार्ड संयोजक सुबोध कुमार पासवान तथा वार्ड सह संयोजक राज कुमार ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर, नेमो पासवान, संजीव कुमार को तथा वार्ड कमिटी सदस्य के रूप में जीवन पासवान, राजीव कुमार को चुना गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।