जिले में बढ़ते अपराध व लूटपाट की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने को ले शनिवार को पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इसके लिए दुपहिया वाहनों को रोक कागजातों की जांच की गई। अभियान के तहत विद्यापति थाना के समीप, बजरंगी चौक, मऊ बाजार, गढ़सिसई, कांचा, सुभानीपुर तीन मुहानी के पास पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया।
