विद्यापतिनगर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहूंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है, इसके तहत बुधवार को प्रखंड के वाजिदपुर एवं बढ़ौना पंचायत में शिविर लगाकर अधिकारियों के द्वारा आमजनों को भारत सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वाजिदपुर में पंचायत भवन के परिसर में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता मुखिया मुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को शत- प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से 15 दिसंबर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत के लोगों को प्रचार वाहन के द्वारा भी भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया।शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में राज्य सरकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक भागीदारी की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रह कर लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आज के शिविर में नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद प्रखंड समाज कल्याण पदाधिकारी विक्रम कुमार ने उपस्थित लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा योजनाओं को पूरा करने में बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा पंचायत सचिव मुकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी विक्रम कुमार, प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित कुमार बिट्टू, एसबीआई के शाखा प्रबंधक रितेश शिवम, आवास सहायक अजय राम, रोजगार सेवक बैजनाथ सहनी, गैस एजेंसी संचालक आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
