विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार स्थित संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन शुक्रवार को बच्चों ने हाई जंप एवं लॉन्ग जंप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक थॉमस के. ए. ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस एनुअल स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत गुरुवार को हुई है, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर बच्चे बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उनके जीवन में खेल का होना बेहद जरूरी है। खेल के माध्यम से जहां एक ओर बच्चों का शारीरिक विकास होता है, वहीं दूसरी ओर उन्हें स्वस्थ मनोरंजन का मौका भी मिलता है। इसी कारण विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक राजीव कुमार सिंह, मनीष कुमार, नंदन कुमार, नारायण कुमार, आनंद कुमार, अनीस कुमार, पूजा सिंह, निक्की कुमारी, मंजीता कुमारी, अनुपम कुमारी, रिचा कुमारी आदि मौजूद थे।
