विद्यापतिनगर। भाजपा कार्यकर्ता विपिन गिरि के आवास पर सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक बैठक की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह सचिव विशाल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 को शुभ वेला में प्रभु श्री राम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होना है, इस बाबत विद्यापतिनगर प्रखंड के प्रत्येक गांव में दीप प्रज्वलित कर तथा सभी मंदिरों में आरती, शंख ध्वनि, भजन कीर्तन तथा एलईडी स्क्रीन लगवा कर अयोध्या में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समाज के हर वर्ग के लोगों को दिखाया जाएगा। मौके पर समस्तीपुर जिला के बाल कार्य प्रमुख कुमार नंदन, संजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अमित कुमार, अविनाश भारद्वाज, जिला मंत्री नरेश महतो जिला सहसंयोजक निशांत कुमार भाजपा युवा मोर्चा विद्यापति नगर प्रवीण गिरी उपाध्यक्ष अवध कुमार सिंह सुधाकर झा रजनीश झा गोपाल रामावतार जाग गोपाल जी शिवम सिंह उपस्थित थे।
