विद्यापतिनगर भारत सरकार अपने द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं को शत- प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से विगत 15 दिसंबर से आगामी 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस यात्रा की शुरुआत प्रखंड के साहिट एवं बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत से किया गया। इसके तहत दोनों पंचायत में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दोनों पंचायतों में प्रचार वाहन के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया।शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में राज्य सरकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक भागीदारी की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे और लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे। बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में आयोजित शिविर में पंचायत स्तर के नोडल पदाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव राजकिशोर सिन्हा एवं शशि प्रकाश रंजन उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर के विभिन्न कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहे। जबकि, प्रखंड स्तर के अधिकारियों में सहायक नोडल पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे। दोनों ही पंचायतों में आयोजित शिविर में मुखिया नमिता सिंह, संजीत सहनी, लालबाबू सिंह, शाखा प्रबंधक रितेश शिवम, अखिलेश पासवान, रवि कुमार, पंकज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
