विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एसडीपीओ नजीम अनवर के नेतृत्व में सोमवार की शाम विभिन्न बाजारों एवं चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया गया, इस दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहा। फ्लैग मार्च की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक चौक से हुई, जहां डीएसपी नजीब अनवर ने लोगों को अपराध नियंत्रण को लेकर नसीहत भी दी। इस दौरान फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर, मऊ बाजार, बालकृष्णापुर मड़वा, शेरपुर, होते हुए वाजिदपुर, हरपुर बोचहा, गढ़सीसई, मनियारपुर आदि स्थानों से होकर गुजरी। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में शामिल पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर दुकानों में घुसकर तलाशी लेते नजर आए। डीएसपी नजीम अनवर ने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है तथा शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले समय में भी पुलिस इस तरह का अभियान चला कर अपराध पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास करती रहेगी। मौके पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एसआई पुलिस चौधरी, अभय कुमार मिश्रा, विजय कुमार यादव, सुरेश पासवान सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
