विद्यापतिनगर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ कतिपय युवक द्वारा शनिवार को की गई गाली-गलौज एवं बदसलूकी की घटना के बाद रविवार को मुखिया राम प्रवेश राय के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में मामले को आपसी सहमति से सुलझाया गया। इस बाबत प्रभारी प्रधानाचार्य गुलजारी प्रसाद ने बताया कि शनिवार को स्कूल के कचरा फेंकने के कारण पड़ोस के एक युवक द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच की गई थी। इस मामले में ग्रामीण एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा रविवार को विद्यालय परिसर में एक पंचायत की गई, जिसमें उक्त युवक द्वारा क्षमायाचना की गई। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक परम कर्तव्य ही क्षमा करना होता है, इसी को मद्देनजर रखते हुए मेरे द्वारा उक्त युवक को क्षमा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में मैं 25 वर्षों से सेवा दे रहा हूं, लोगों का भरपूर प्यार, स्नेह और सहयोग हमेशा मिलता रहा है। हालांकि इस घटना से मैं बहुत आहत हूं, लेकिन सामाजिक स्तर पर किए गए इस फैसले को मैं स्वीकार करता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
