विद्यापतिनगर। प्रखंड के बढ़ौना चतरा गांव में मंगलवार को सेवा निवृत प्राध्यापक प्रो कैलाश राय के आवास पर पटेल समाज की बैठक राम प्रवेश राय की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसने शिक्षा के प्रचार प्रसार, जनसंख्या नियंत्रण,बेरोज़गारी, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति, दहेज मुक्त शादी आदि बतो पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय छत्रिय कुर्मी महासभा के उपाध्यक्ष मन्नुभाई पटेल, गुजरात, सामाजिक कार्यकर्ता बाबू भाई पटेल गुजरात, संरक्षक पटेल मैत्री समिति दिल्ली एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के आरएन राय आदि ने क़हा की शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा बदल सकती है। संगठित और शिक्छित समाज से ही देश का विकास संभव है। जिसके लिए एकजुट होकर हम सभी समाज को आगे बढ़ाए। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत राम प्रवेश राय ने किया वही अतिथियों ने समाज के सेवा निवृत कॉलेज प्राध्यापक प्रो कैलास राय को माला और चादर देकर सम्मानित किया। मौक़े पर राज कुमार, महेश कुमार, अविनाश पटेल, विभा राय, छोटू कुमार, अनिल राय आदि थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।