विद्यापतिनगर। विश्व मृदा दिवस पर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि किसानों से उत्तम खेती के लिए खेतों की मिट्टी जांच अति आवश्यक हैं। किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरक का अधिकाधिक उपयोग करते हैं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में खेतों की मिट्टी जांच आवश्यक हो गई है। किसान मिट्टी जांच के बाद जरूरत के हिसाब से खाद का प्रयोग करें।सांख्यकी पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा, अब तक 230 किसानों ने अपने खेतों की मिट्टी जांच के लिए विभाग को दी थी। जांच कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त कार्ड में किन खेतों में कितनी खाद की मात्रा चाहिए वह दर्ज है। उन्होंने किसानों को अपने खेतों में वैज्ञानिक तरीके यानी जीरो टीलेज व अन्य प्रकार से खेती करने के साथ ही जैविक खाद का अधिकाधिक प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर उपस्थित 20 किसानों को अधिकारियों द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा जिला मंत्री किसान मोर्चा अविनाश भारद्वाज, सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक कृषि समन्वयक मुकेश कुमार चौधरी, निशांत कुमार, पंकज चौधरी, अमर महतो, राकेश कुमार, किसान सलाहकार सभी मौजूद थे।