विद्यापतिनगर। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिल रही बढ़त के बाद भाजपा नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर पहुंचकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं के द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाए गए तथा जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है, इसी का नतीजा है कि जनता ने एक बार फिर मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को काम करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि अब नारा बदल गया है, देश की आवाम ने नया नारा दिया है "मोदी है तो गारंटी है" । इसी विश्वास के साथ साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को जीत मिलेगी।
