विद्यापतिनगर राजकीय विद्यापति महोत्व को लेकर विद्यापतिधाम मंदिर को रंग रोगन के साथ आकर्षक ढंग से सजाकर बेहतरीन लुक दिया हुआ है। भोलेनाथ और माता पार्वती मंदिर के साथ बजरंगबली , दुर्गा जी, सरस्वती, कालभैरव आदि मंदिरों सहित स्मारक को भी फ़ुल मलाओ से साथ भूक भुकिया बल्ब से आकर्षक तरीक़े से सजाकर नया लुक दिया हुआ है । जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना है । समारोह को ले स्थानीय लोग और पंडा समाज के लोगो में ख़ासे उत्साह देखा जा रहा है।