विद्यापतिनगर विद्यापति राजकीय महोत्सव पर शुक्रवार को विद्यापतिधाम में सफाई को ले स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और नेताओ, जनप्रतिनिधियों ने भोले शंकर के दरबार में झाड़ू चलाकर साफ सफाई किया।मंदिर परिसर से सफाई की शुरुआत करते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, स्टेशन चौक, विद्यापति बाजार होते स्मारक चौक और प्रखंड एवम अंचल कार्यालय के सामने सड़क तक सभी ने साफ सफाई किया।