कल्याणपुर प्रखंड के विदेह नगर डरोरी के राम जानकी मंदिर परिसर में रात लोक कला संस्कृति संस्थान की बैठक आयोजित हुई।जिसमें लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित राम जानकी विवाहौत्सव की 87 वां अधिवेशन की कमिटी का गठन किया गया।