विद्यापतिनगर। लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का शुक्रवार निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से घाटों पर दी जाने वाली सरकारी सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया। प्रखंड के बायां नदी के मऊ अखाड़ा घाट, शेरपुर, मड़वा, गोपालपुर, काष्टहारा, बाजिदपुर सहित अन्य छठ घाटों का डीएसपी नजीब अनवर, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने साफ सफाई, बैरिकेडिंग करने का सख्त निर्देश पूजा समितियों को दिया। मौके पर पर समाजसेवी नितेश गराय, रामकुमार ईश्वर, सूरज राय, श्रवण राय, मणि चंद्र ईश्वर, बौआ लाल राय, अभिनंदन कुमार आदि मौजूद थे।