विद्यापतिनगर। डीएम योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों की अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारी से जुड़े सभी अधिकारियों को विद्यापतिधाम मेंं 25 से 27 नवंबर तक होनेवाले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने महोत्सव के कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने समारोह स्थल पर भव्य पंडाल, तोरण द्वार, साउंड सिस्टम, अतिथि सत्कार, स्वच्छता, सुरक्षा, प्रचार-प्रसार, कवि सम्मेलन व रंगोली, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन पर सभी से विचार विमर्श किया। इसके साथ ही कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए स्थानीय लोंगों से सहयोग का भी आह्वान किया। डीएम को बताया गया कि महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकारों के अलावे सूबे के वित्त, वाणिज्य कर व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति मंत्री, जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष आदि गणमान्य लोंगों को आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ नजीम अनवर, सीओ अजय कुमार, डीसीएलआर, सहायक अभियंता मनमोहन पांडेय, बीडीओ महताब आलम, सीडीपीओ रश्मि शिखा, बीईओ शबनम कुमारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, पीओ संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
