विद्यापतिनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कारीगरों, शिल्पकारों एवं कुशल श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में शुरू किए गए 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की जानकारी लाभुकों को देने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रखंड के गढ़सीसई पंचायत के मनोकामना चौक स्थित लोक सेवा केन्द्र के परिसर में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री अविनाश भारद्वाज ने किया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 शिविर का विधिवत उदघाटन जिला भाजपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल एवं संचालन किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अबोध कुमार सिंह ने किया ।इस शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में योजना के जिला प्रभारी प्रेम दास ने विस्तार से जानकारी दी, वहीं जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना श्रमिकों एवं कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें संबल बनाएगा। मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला महामंत्री राजीव कुमार चौधरी, किसान मोर्चा जिला प्रभारी सत्यवन्त कुमार चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत भाष्कर, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दयालु पटेल द्वारा विभिन्न श्रेणी के उपस्थित आवेदकों को योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। सोमवार को आयोजित शिविर में मौजूद 300 से अधिक कारीगरों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता एवं लाभुक मौजूद थे, जिनमें विजेंद्र पासवान, नरेश महतो, गोपालजी ठाकुर, मोलन सिंह, अरविंद सिंह, रतन कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार सिंह प्रमुख हैं। धन्यवाद ज्ञापन विपिन गिरि ने किया।