कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी व गोराई पंचायत में गुरुवार को होने वाली जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी का बुधवार को बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया,मनरेगा पीओ महेश भगत ने जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया को व अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिया।बताया गया है की जन संवाद कार्यक्रम में जिला के अधिकारियों सहित प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी लोगो को सरकार की योजना की जानकारी देने के साथ सुझाव लेंगे।इसमें गोराई में गोराई,जितवरिया , सोमनाहा, हजपुरवा,टारा पंचायत के लोग सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।वही सिमरिया भिंडी में आस पास के पंचायत के लोग शामिल होंगे।मौके पर गोराई मुखिया अनीश कुमार,हजपुरवा मुखिया प्रतिनिधि रमेश शर्मा, सोमनाहा मुखिया राधा देवी,सरपंच राजेश कुमार राय ,सिमरिया भिंडी मुखिया सामंत कुमार आदि मौजूद थे।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें