कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद के टारा, मोहनपुर, कुशियारी हाट अतिक्रमण की चपेट में है।किसान अंशु ठाकुर,अमृत ठाकुर आदि ने बताया की मुख्य सड़क से हाट की भूमि अंदर है।लेकिन हाट के भूमि को कुछ लोग अतिक्रमण कर झोपड़ी आदि बना लिया है।जिससे हाट में आने वाले व्यापारी को दुकान हाट के दिन सड़क किनारे लगाने की विवशता है।जिसके कारण सड़क पर जाम लग जाने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है।वही आम जनों को भी हाट करने में परेशानी है।इसकी शिकायत के बाबजूद करवाई नही होने से आम लोग परेशानी में है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें