नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में एकता युवा मंडल के सदस्य मो० यासीन ने एक बीमार महिला को ब्लड डोनेट कर सहयोग किया है। एकता युवा मंडल के संस्थापक मो० एजाज ने बताया कि सैदपुर पंचायत के निवासी वार्ड नंबर 7 के सुनीता कुमारी को कई बीमारियां से ग्रस्त हैं ।उन्हें ब्लड की आवश्यकता था जैसे ही एकता युवा मंडल के टीम के युवाओं को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तत्परता दिखाते हुए समस्तीपुर सदर में ब्लड डोनेट कर उन्हें ब्लड उपलब्ध करवाया।इसके साथ ही कहा की किसी भी गंभीर मरीज को ब्लड की जरूरत होगी ब्लड डोनेट किया जायेगा।