कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत सरकार भवन पर आगामी 9 नवंबर को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमें प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारियों शामिल होंगे। इस दौरान सरकारी योजना की जानकारी के साथ लोगो का सुझाव भी लिया जायेगा।इसमें गोराई, हजपुरवा,मधुरापुर टारा, सोमनाहा व जितवरिया पंचायत के लोग शामिल होंगे।