विद्यापतिनगर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रखंड संसाधन केंद्र के द्वारा गुरुवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया, नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। गुरुवार को दोपहर बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के सभागार में आयोजित समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने 167 नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र लेने वालों में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं। इस बाबत बीईओ शबनम कुमारी ने बताया कि औपचारिक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को 4 नवंबर से 18 नवंबर तक विभिन्न प्रशिक्षण केदो पर आवासीय ट्रेनिंग दी जानी है परंतु जब तक विभाग द्वारा सूची प्राप्त नहीं होता है, तब तक पूर्व के विद्यालय में ही नव चयनित शिक्षकों द्वारा ओरिएंटेशन का कार्य जारी रहेगा।आज नियुक्ति पत्र लेने वालों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से आए हुए अभ्यर्थी भी शामिल थे, इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी हैं। मौके पर लेखपाल अंगेश कुमार, कुमार रंजन, दिनेश दास, आलोक कुमार शर्मा, पवन कुमार झा, अमित भूषण आदि मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
