विद्यापतिनगर। अंचल कार्यालय में गुरुवार को अंचल नाजिर नागेंद्र बैठा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता सीओ अजय कुमार ने तथा मंच का संचालन आरओ वागीशा प्रियदर्शी ने की। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त नाजिर को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीओ अजय कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने अंचल नाजिर नागेंद्र बैठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त अंचल नाजिर ने कहा कि मुझे विद्यापतिनगर अंचल पदाधिकारी व कर्मी की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी में हमने यह से बहुत कुछ सीखा हूँ, और आज विद्यापतिनगर के अंचल नाजिर के पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। अपने चार वर्ष के कार्यकाल में मुझे यहां अपनापन लगने लगा। इस दौरान राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ कर्मी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। मौके पर आईटी सहायक गणेश पासवान, प्रधान लिपिक नथुनी दास, कुंदन कुमार, कुमार गौरव, सपना कुमारी, अंशु राम, अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार, अजित कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।