नेता मतलब एक विचारधारा होना चाहिए।आज की राजनीति में नेता कम अभिनेता ज्यादा है।मेरे विचार से आज की राजनीति में एक दल बदलू कानून चुनाव लडने से पहले भी होना चाहिए। नेताओं को दल बदलने से पहले चुनाव आयोग को सूचना देकर ही दल बदलने और दो बार से अधिक दल नही बदलने की अनुमति होनी चाहिए।बार बार दल बदलने से जनता के बीच नेताओ के प्रति विश्वास कम होता है।जनता ठगा हुआ महसूस करती है।