कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव की बेटी ने बिहार लोक सेवा में सफलता हासिल कर जिले सहित प्रखंड का मान बढ़ाया है।उसकी सफलता से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार बरहेता गांव निवासी इंडियन आर्मी में फौजी गोपाल देव की पुत्री ज्योति कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग में 14 वा रैंक (डीएसपी) हासिल कर सफलता हासिल की है।इससे प्रखंड ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।इसमें ज्योति के पिता गोपाल देव का बताना है कि पुत्री लगातार सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगी हुई थी। जिसको लेकर वह लगातार करी मेहनत कर रही थी।जिसके नतीजा के रूप में यह परिणाम मिला है।मेहनत के कारण ही वह इतने अच्छे रैंक हासिल किया है।उन्होंने बताया की परिवार का फौजी बैकग्राउंड रहा है इसी को देखकर ज्योति ने भी पुलिस सेवा ही ज्वाइन करने की सोच रखी थी।जिसके कारण डीएसपी रैंक मिलने की बात बताई है।ज्योति अपने सफलता का श्रेय पिता गोपाल देव व माता किरण देवी को देते हुए कहा की यह मेरे लिए गौरव की बात है।