विद्यापतिनगर। प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को साप्ताहिक कृषि समीक्षात्मक बैठक बीएओ श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक में कृषि से संबंधित कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कृषि एवं किसानों की समृद्धि को लेकर प्रत्येक सप्ताह होने वाली प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक के उपरांत प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस बर्ष 3 नवम्बर को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में कृषि से संबंधित सभी विभागों से जुड़े लोगों की मौजूदगी रहेगी तथा इस कार्यक्रम के लिए कृषि वैज्ञानिकों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। बीएओ ने बताया कि इस महोत्सव में प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रगतिशील किसानों को बुलाया जाएगा, जिससे उन्हें रबी फसल से संबंधित वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों की लिए रबी फसल सबसे महत्वपूर्ण होती है, यदि किसान बेहतर एवं सही जानकारी के साथ अपने खेतों में रबी फसल लगाते हैं, तो उन्हें अच्छी पैदावार के साथ-साथ आर्थिक रूप से संबल होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार चौधरी, पंकज चौधरी, अमर कुमार महतो, किसान सलाहकार महेश कुमार, आमोद कुमार, गिरीश कुमार, प्रशांत कुमार एवं कार्यपालक सहायक मो. आलम उपस्थित थे।