विद्यापतिनगर । प्रखंड के राजा चौक स्थित कॉटिल्या एकेडमी में बुधवार को तृतीय मासिक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र छात्राओं ने आंतरिक जांच परीक्षा में भाग लिया । संस्थान के शिक्षक नवनीत कुमार ने बताया कि कौटिल्या एकेडमी द्वारा छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सभी विषयों की परीक्षा प्रत्येक माह आयोजित की जाती है, जिसके द्वारा छात्रों का वास्तविक मूल्यांकन किया जाता है । साथ ही यह भी देखा जाता है कि गत माह में जिन पाठ्यक्रमों की शिक्षा बच्चों को दी गई, वह छात्रों के द्वारा ग्रहण किया गया अथवा नहीं साथ ही संस्थान द्वारा कमजोर एवं पिछले बालकों को चिन्हित कर उसके लिए अलग से वर्ग की व्यवस्था की जाती है । उन्होंने बताया कि आज विज्ञान एवं गणित विषय की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा ली गई है, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारा संस्थान शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी विशेष बल देता है, हमारा प्रयास रहता है कि बच्चे संस्कारित हों, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हो सके । मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक विकास कुमार सिंह, मनीष कुमार, नवनीत शर्मा आदि मौजूद थे ।