विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा निवासी एक किशोर विगत 4 दिनों से गुमशुदा है, गुमशुदा बालक की तलाश परिजनों द्वारा की जा रही है, परंतु पुत्र का कोई सुराग नहीं मिलने पर माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में लापता किशोर के पिता सुबोध कुमार राय ने विद्यापतिनगर थाना में एक आवेदन देकर अपने पुत्र कृष्ण कुमार (16 वर्ष) के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अपने आवेदन में सुबोध कुमार राय ने बताया है कि उनका पुत्र कृष्ण कुमार अपने मित्र मनीष कुमार एवं सीलो कुमार के साथ 7 जून को सुबह करीब 8:00 बजे घर से मुरली टोल के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। आसपास के गांव एवं सगे संबंधियों के यहां उक्त किशोर की तलाश की गई, परंतु अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना से अपने पुत्र की तलाश करने की गुहार लगाई है। वही प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ हैं पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई हैं।