विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने को ले डीएम सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार कार्यालय समस्तीपुर द्वारा दिए आदेश के बाद भी नहीं हुआ अतिक्रमण खाली। जिसको लेकर सीएम को खाली कराने के लिए पत्र भेजा गया है। इस बाबत मनियारपुर गांव के महेश्वर शर्मा ने डीएम सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार समस्तीपुर में मामला दायर किया था। जिसकी जांचों प्रान्त सही पाने के बाद सीओ को सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया जो महीनो बीत जाने के बाद भी खाली नहीं कराया गया है। जिसके विरुद्ध महेश्वर शर्मा ने सीएम को पत्र भेजकर अपने स्तर से सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने की मांग किया है। जिसमे कहा गया है की सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर मेरा रास्ता भी बंद कर दिया है और कहने पर मारपीट करता है। जिससे शांति भंग होती रहती है। बाबजूद स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ अजय कुमार ने कहा कि उक्त जमीन से जल्द अतिक्रमण को खाली करा दिया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।
