विद्यापतिनार । प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 12 में एक मुहल्ला ऐसा भी है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल एवं गली-नाली का नामोनिशान नहीं है । वार्ड संख्या 12 में मऊ बाजार की मुख्य सड़क से चिनगीया बांध तक जाने वाली कच्ची सड़क विगत 30 बरसों से अपने निर्माण की बाट जोह रही है , इस मुहल्ले में 20-25 घर है, जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खास कर बरसात के मौसम में इस रास्ते पर चलना दुश्वार हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण मुखिया द्वारा शुरू किया गया था, परन्तु आधी सड़क बना कर ही छोड़ दिया गया है । लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर एक ही व्यक्ति की जमीन है, जो नहीं चाहते हैं कि सड़क बने, इसी कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही है । गौरी शंकर साह ने बताया कि इस रास्ते से सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, लेकिन बरसात आते ही उनका चलना मुश्किल हो जाता है ।
