विद्यापतिनगर। प्रखंड में 11 सितंबर से मिशन इंद्रधनुष (एमआई) 5.0 अभियान की तैयारी को लेकर गुरुवार को पीएचसी में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में सर्वे एवं ड्यूलिस्ट का अपडेशन किया गया। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में दो वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर जरूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक में अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मदन कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के क्रम में दो साल से कम उम्र के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इसे लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान की सफलता विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। वैसे इलाके जहां नियमित टीकाकरण की पहुंच सीमित है, ऐसे चिह्नित इलाकों में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकरर सर्वे एवं ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर कम्प्लीट किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर दिलीप ठाकुर ने बताया कि यह कार्य 7 अगस्त से होनी थी लेकिन आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा हड़ताल की वजह से नहीं हो सका था। जिसे बढ़ाकर 11 सितंबर से कर दिया गया हैं। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
