विद्यापतिनगर। प्रखंड की मनियारपुर पंचायत के वार्ड 10 स्थित सामुदायिक भवन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। सामुदायिक भवन में लोगों को बैठने के बदले मवेशी बांधा जा रहा है। कमरे को भूसाघर में तब्दील कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में पंचायत के ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की है, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मनियारपुर गांव के ही तीन चार लोगों द्वारा वर्षों से सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा कर दुरुपयोग कर रहे हैं। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार राय ने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण वर्ष 2016 में उन्होंने ही यहां के महादलित और अल्पसंख्यक गरीब ग्रामीणों की सुविधा के लिए करवाया था। पहले गांव के लोग इस सामुदायिक भवन का उपयोग शादी-विवाह श्राद्ध सहित अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ गर्मी के दिनों में लोग आराम करने में उपयोग करते थे। विगत छह वर्षों से सामुदायिक भवन का उपयोग निजी कार्य के लिए होने लगा है।
