विद्यापतिनगर । प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के प्रांगण में शनिवार को क्षमतालय फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे लर्निंग फेस्टिवल का समापन शनिवार को विभिन्न खेल एवं प्रदर्शनी के साथ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच विभिन्न मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा विज्ञान का जादू, कला का रुप, कठपुतली और कहानी, नाटक का करिश्मा और बोर्ड गेम समुहों का आयोजन कर उन्हें शिक्षा की महत्ता के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े अनेक उपकरण बना कर उसकी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देख शिक्षक और अभिभावक अचंभित हो उठे। फाउंडेशन के फेलो अमन गौतम ने बताया कि लर्निंग फेस्टिवल के द्वारा बच्चों को मनोरंजक ढंग से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ती है, जिससे उनका शैक्षिक एवं नैतिक विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजन होने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उन्हें भी निजी विद्यालयों की तरह विभिन्न प्रकार के खेल एवं मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलता है, जिनसे विद्यालय आने के प्रति उनके रूचि में वृद्धि होती है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक मोहन पासवान, कुमार रंजन, शिक्षिका साधना रजक, सरिता कुमारी, माधुरी कुमारी, रुकसाना प्रवीण, क्षमतालय फाउंडेशन के फेलो अमन गौतम, इंटर्न गुड़िया, एकता, अमृता, तरन्नुम, अशोक कुमार एवं आशा फाउंडेशन से अमरजीत कुमार, विवेक कुमार के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ विद्यालय के छात्र मौजूद थे।