विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में होकर गुजरने वाली महनार-मुरली टोल एन एच 122बी के निर्माण कार्य शुरू होने से एक ओर जहां आम जनों में हर्ष व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे बने लोगों के घर और दुकानों को निर्माण एजेंसियों द्वारा तोड़कर खाली कराया था रात है, इससे संबंधित लोगों के बीच मायूसी छा गई है। इस बाबत हरपुर बोचहा एवं खनुआ में सड़क के किनारे बने कई दुकानों को तोड़ कर हंटाया गया है, वहीं कई लोगों द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर उसका उपयोग लम्बे समय से निजी लाभ के लिए किया जा रहा था, उसे भी निर्माण एजेंसियों द्वारा खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनने से मन में बेहद खुशी है, परंतु जिन की दुकान सड़क के किनारे होने के कारण हटाई गई है, उनके सामने बेरोजगारी की समस्या मंडराने लगे हैं। लोगों की माने तो बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा तक कई चौक चौराहे हैं जहां पर लंबे समय से लोगों द्वारा अपनी दुकानें लगाई गई थी तथा उनसे उन का भरण पोषण होता था, परंतु अब उनके सामने आजीविका की भी समस्या खड़ी हो रही है।