विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े कर्मी उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने पंचायतों में चल रहे लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हो रहे कचरे के उठाव एवं डब्ल्यूपीयू निर्माण को लेकर संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर डब्ल्यूपीयू का निर्माण होना है, ताकि सभी पंचायतों में कचरे का उठाव एवं प्रबंधन ठीक ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि अब तक प्रखंड के गढ़सिसई एवं बंगराहा दो पंचायतों में डब्ल्यूपीयू का निर्माण कराया गया है, जब कि शेष 12 पंचायतों में डब्ल्यूपीयू निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि अपने पंचायत में डब्ल्यूपीयू का निर्माण शीघ्र कराएं, ताकि पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा सके। साथ ही कचरा उठाव के लिए चौक चौराहे एवं धार्मिक स्थल पर भी डस्टबिन लगवाया जाए ताकि सुंदर व स्वच्छ पंचायत बन सके। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रतन कुमार, संजीत सहनी, विवेकानंद सिंह, मुकेश कुमार, रामप्रवेश राय, दिनेश प्रसाद राय, विजय कुमार, लालबाबू सिंह, कुंदन कुमार, चन्द्र मोहन झा सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।