विद्यापतिनगर। भक्त भगवान और माता गंगा के संगम स्थल विद्यापतिधाम में अंतिम सोमवारी को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर की साफ सफाई के साथ पंडा के चौकी को कतारबद्ध किया जा रहा है। जलाभिषेक को आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए पण्डो द्वारा भरपूर मात्रा में गंगाजल, बेलपत्र, फुल मलाओ के साथ धूप अगरबत्ती, कपूर आदि की व्यवस्था किया जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी अमरनाथ गिरी, पंडा भोला गिरी, पवन गिरी, संजय बाबा आदि ने बताया कि जलाभिषेक में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी की ओर से और प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बलों के साथ कमेटी के सदस्य सादे वर्दी में विद्यापति स्मारक चौक से स्टेशन तक और मंदिर परिसर में लगे रहेंगे। साथ ही मालकली पुर तिमुहानी और मिडिल स्कूल मऊ बाजिदपुर के निकट मुख्य पथ पर भारी वाहनों की रोक के लिए बैरिकेटिंग किया गया है। बाइक और छोटे वाहनों के लिए मंदिर के बगल में पार्किंग रेल परिसर में बनाया गया है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओ को पीने के पानी की व्यवस्था मंदिर के अलावे कई जगहों पर किया गया है। ताकि श्रद्धालुओ को आने में परेशानी नहीं हो सके। वही ग्रामीणों और युवाओं द्वारा गंगा घाट से मंदिर तक और खुदनेश्वर स्थान मोरवा एवम थानेश्वर स्थान समस्तीपुर जाने वाले लोगो के लिए भी बजरंगी चौक, राजा चौक, चमथा, गढ़सीसई, मनियारपुर आदि जगहों पर रोशनी, गर्मपानी, ठंढा पानी, नींबू पानी, शर्वत फल आदि की व्यवस्था की गई है।