विद्यापतिनगर। विभागीय लचर व्यवस्था के कारण प्रखंड के स्कूलों में छात्रों के लिए बनने वाला मध्यान भोजन ठप होने के कगार पर है। बताया गया हैं कि प्रखंड के 91 स्कूलों में एम डी एम की राशि विगत तीन माह से नहीं मिलने के कारण स्कूल में किराना के साथ अन्य सामने की आपूर्ति करने वाले दुकानदार भी पैसा नही मिलने से समान देने में कोताही बरत है। कई स्कूलों में शिक्षको को जेब से रुपया देने पर रहा है। राशि के अभाव में प्रखंड के 91 स्कूलों के करीब 26 हजार छात्रों की स्कूल में दोपहर के समय मिलने वाली खाना, फल, अंडा आदि बंद होने की स्थिति बनी है। जिसके कारण अभिभावकों में भारी छोभ बना है। वही शिक्षक भी परेशान बने है। इस बाबत प्रखंड एम डी एम साधन सेवी को फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ है। बीईओ शवनम कुमारी ने बताया कि मैं बीमार हूं और छुट्टी पर होने के कारण मुझे कुछ पता नहीं है।
