विद्यापतिनगर। बिहार सरकार में वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड के मनियारपुर व गढ़सिसई पंचायत में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। वहीं मनियारपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार सभी वर्गों व धर्मों के लिए न्याय के साथ विकास कर रही है। नतीजतन गरीब की झोपड़ी तक विकास दिख रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए अपने कार्यकाल में हुए विकासीय कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीब के झोपड़ी तक नल का जल , बिजली, गली-गली में सड़क , मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। वहीं लोगों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, जदयू नेता हरिश्चंद्र पोद्दार, मनीष यादव, दिनेश राय, राम उदगार महतो, उमाशंकर राय, देवेंद्र महतो आदि मौजूद थे।
