बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर से कांचा तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 6 किलोमीटर की सडक पिछले 5 वर्ष से खस्ताहाल होने से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में इस मार्ग से आवागमन खतरे से खाली नहीं है। राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को इस सड़क से आने जाने में परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग शासन प्रशासन से की है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबा समय बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बरसात के दिनों में इस सड़क की हालत और भी बद्तर हो जाती है। बारिश में इस सड़क पर चलना आम आदमी के लिए बहुत ही दिक्कत भरा साबित होता है। स्कूली बच्चे व दोहिया वाहन चालक गिरकर अक्सर चोटिल हो जाते हैं। यहां के बुजुर्गों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे अक्सर इस खस्ताहाल हो चुकी सड़क के कारण बहुत परेशान होते हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और बुजुर्गो की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस सड़क को नव निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। इस सड़क का निर्माण 10 साल पहले हुआ था। 5 साल से सड़क ऐसे ही टूटी पड़ी हुई है। इसके बाद भी विभाग ने इसकी तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।
